Pages

Friday, January 14, 2011

“गूगल बुक्स” से किताब डाऊन लोड कैसे करें।

गूगल बुक्स जालपर(ऑनलाइन) स्थित विशाल पुस्तकालय है। कुछ पुस्तकें तो मुफ्त हैं तो कुछ सर्वाधिकार सुरक्षित। अनुनाद सिंह जी ने करीब तीन सौ हिंदी पुस्तकों का लिंक अपने चिट्ठे पर दिया है. ये पुस्तकें बहुत ही उपयोगी हैं। ऐसे ही हजारों पुस्तकें गूगल बुक्स पर हैं। इन पुस्तकों को ऑन लाइन पढ़ना मुश्किल है। लेकिन डाऊनलोड करके पढ़ना और भी मुश्किल।

हॉ कुछ तरकीब हैं जिनके सहारे इन पुस्तकों को डाऊनलोड करके पढ़ा जा सकता है. ये पुस्तके इमेज(चित्र के रूप में डाऊनलोड होगी. युक्ति कुछ इस प्रकार है-

1. यह युक्ति सिर्फ मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर पर ही संगत है। इसलिए आपके पास फायरफॉक्स ब्राउजर नहीं है तो यहां से डॉउनलोड कर लें.

2. फिर गीजमंकी एड-ऑन इंस्टॉल कर लें. ये फॉयरफॉक्स में इंस्टॉल हो जाएगा.

3. फिर, गूगल बुक डाऊनलोड यूजर स्क्रिप्ट डाऊनलोड करके इंस्टॉल कर लें ये फॉयरफॉक्स में में इंस्टॉल हो जाएगा.

4. इसके बाद फ्लैशगॉट एडऑन डाऊनलोड कर इंस्टॉल करें ये फॉयरफॉक्स में ही इंस्टॉल हो जाएगा.

5 अब आपक गूगल बुक्स पर कोई किताब डाऊनलोड के लिए चुनें.

आपको पुस्तक के बगल में एक स्क्रीन शॉट दिखेगा. जो डाऊनलोड का चित्र है. उसे क्लिक करिए फिर क्या वह पेज डाऊनलोड हो जाएगा. उसे दाहिना क्लिक करके सेव कर लें.

इसे देखें